Sunday - 27 October 2024 - 3:45 PM

INDvsNZ: पहले सेमीफाइनल में क्‍या होगा बारिश का रोल

न्‍यूज डेस्‍क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019  के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज टीम इंडिया इस समय बेहद मजबूत नजर आ रही है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता।

टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड की तिकड़ी से पार पाना होगा। ये तीन खिलाड़ी हैं, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशाम। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गेंद की धार से पूरे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को परेशान किया है।

भारत की ‘विराट’ बल्लेबाजी अगर इस तिकड़ी से बच जाती है या इसका डटकर सामना करने में सफल रहती है तो वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट समझो पक्का। न्यूजीलैंड की इस तिकड़ी में दो लेफ्ट आर्म एक्सप्रेस गेंदबाज हैं।

बोल्ट ने इस टूर्नामेंट में बोल्ट के नाम 15 विकेट हैं। वहीं, निशाम ने इस टूर्नामेंट में अबतक वो 11 विकेट ले चुके हैं। इनका औसत भी सिर्फ 18 का है और इकोनॉमी महज 5 की। इन दो से बचे तो लॉकी फर्ग्यूसन अपनी जाल में फंसाने के लिए तैयार रहते हैं। डेथ ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन का कोई सानी नहीं।

वो तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी तीन मैचों में खराब खेल का प्रदर्शन किया, नहीं तो एक वक्त तो ये टीम टेबल टॉप करती दिख रही थी। सीधा सा मतलब है, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों पर 50 में से 30 ओवरों तक जबरदस्त प्रेशर रह सकता है। इसके लिए पहले से ही प्लान तैयार करना होगा।

दूसरी ओर विश्व कप में बारिश का खतरा टलने का नाम ही नहीं ले रहा है। लीग मैचों के बाद अब सेमीफाइनल पर भी बारिश की नजर है। विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले बारिश वहां अपना खेल दिखाने को बेताब है। मौसम रिपोर्ट की माने तो मंगलवार यानि आज मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है।

मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। बीच बीच में बारिश की छींटे पड़ सकती हैं। ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को ओल्ट ट्रैफर्ड मैदान की पिच से हल्की मदद मिल सकती है। वहीं, दोपहर के बाद शुरू बूंदाबादी के लगातार दो दिन चलने के अनुमान हैं। यह भी हो सकता है कि मैच में बारिश दखल दे, लेकिन मैच रद्द ना हो। ऐसे में DLS की भूमिका बढ़ जाएगा। इस परिस्थिती में दोनों टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com