Wednesday - 30 October 2024 - 4:55 PM

ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण

स्पेशल डेस्क

मेलबोर्न। महिला दिवस के अवसर पर भारतीय खेल प्रेमियों की नजर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप पर थी पर भारतीय उम्मीदों को तब झटका लगा जब मेजबान ऑस्ट्रेेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर उसके खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया।

यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 19.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़े : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

हार के ये रहे कारण

  • टॉस हारने के बाद भारतीय गेंदबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनायी की। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 11 ओवर में 115 रन बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बना डाला।
  • इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को शुरुआत में जीवनदान देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
  • एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) को पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान पूरा लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को चार विकेट पर 184 रन तक पहुंचा डाला।
  • इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों रन रोकने व विकेट लेने में भी नाकाम रहे।
  • बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
  • भारतीय टीम ने शुरुआती छह ओवर में चार विकेट खो दिया और उस समय स्कोर बोर्ड पर केवल 32 रन ही बने थे।

यह भी पढ़े :  क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !

इस हार से भारत का पहली बार विश्व चैंपियन बनने टूट गया। कुल मिलाकर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com