- आईसीसी महिला विश्व कप 2022
- शेफाली, मंधाना और मिताली ने ठोके अर्धशतक
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़़ा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 50 ओवर में सात विकेट पर 275 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया है। इस हार से भारतीय टीम का सफर यही पर खत्म हो गया है। भारत छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को बेहद मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया था ।
इस स्कोर में भारत के लिए स्मृति मंधाना (71), शेफाली वर्मा (53) और मिताली राज (68) ने अर्धशतक जड़े, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए इस्माइल और क्लास को 2-2 विकेट मिले।
अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो विश्व कप से उसका बाहर होना तय हो जायेगा लेकिन अगर भारत की जीत होती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेगी। वहीं सेमीफाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लुस (c), मिग्नॉन डू प्रीज़, मारिज़ने कप, क्लो ट्रायोन, तृषा चेट्टी (wk), शबनीम इस्माइल, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़