स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में अक्सर सचिन और विराट की चर्चा होती है। इतना ही नहीं विश्व क्रिकेट में दोनों बल्लेबाजों का कद सबसे बड़ा माना जाता है। सचिन की विरासत को विराट कोहली आगे बढ़ा रहे हैं। जहां तक पुरुष क्रिकेट की बात की जाये तो मौजूदा समय में विराट कोहली की धमक पूरे विश्व क्रिकेट में है। दूसरी ओर महिला क्रिकेट की बात की जाये तो मिताली राज एक जाना माना चेहरा है।
यह भी पढ़े : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
चकाचौंध से दूर है महिला क्रिकेट
उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई सफलता हासिल की है लेकिन पुरुष क्रिकेट की चकाचौंध में महिला क्रिकेट की कामयाबी दब जाती है और ज्यादा मीडिया भी तव्वजों नहीं देता है। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम बुरी तरह से पराजित हुई है। विराट कोहली की टीम वन डे और टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फेल हुई है लेकिन न्यूजीलैंड के पड़ोसी मुल्क ऑस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्व कप खेला जा रहा है।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
टी-20 महिला विश्व कप में भारत जोरदार खेल
इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारत के अब तक के सफर में एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा शेफाली वर्मा की चर्चा हो रही है और उसकी बल्लेबाजी की शैली को देखकर लोग वीरू व सचिन की याद को ताजा कर रहे हैं। जानकार शेफाली की बैटिंग की तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर रहे हैं, जो पहली ही गेंद से बाउंड्री की तलाश में जुट जाते थे।
यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
Fantastic performance by our 🇮🇳 team to become the first team to enter the semi-final of #T20WorldCup.
It was a tight game and we played well under pressure. Was great to see @TheShafaliVerma play yet another crucial knock. #INDWvNZW pic.twitter.com/kroynSdNNB— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 27, 2020
शेफाली वर्मा के खेल से सचिन-वीरू भी है प्रभावित
आलम तो यह रहा है कि दिग्गज सचिन तेंदुलकर और धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग भी शेफाली वर्मा के खेल से अच्छे खासे प्रभावित है।
Wah bhai Wah ! Great effort by the girls to hold on to their nerves and beat New Zealand and qualify for the semi finals of the #T20WorldCup
Shafali Varma is a rockstar. Anand aa raha hai ladkiyon ka performance dekhne mein. pic.twitter.com/euq2368NTF— Virrender Sehwag (@virendersehwag) February 27, 2020
16 साल की शेफाली क्यों है सुर्खियों में
महज 16 साल की शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में वह 34 गेंद पर 46 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनी। इससे पहले शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 29 रन और दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तेज 39 रन बनाये।
शेफाली वर्मा ने महिला टी20 में अब तक चार मैच खेले हैं। उन्होंने चार मैचों में दमदार 40.25 की औसत से 161 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.00 रहा। शेफाली ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 9 छक्के भी जड़े हैं।
शेफाली के बारे में कुछ खास बात
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली ने शुरुआत दौर में क्रिकेट तब खेलना शुरू किया जब उनकी आयु केवल पांच साल थीं। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर लड़का बनकर लड़कों के साथ खूब क्रिकेट खेली।
शेफाली के पिता संजीव वर्मा भले ही पेशे से सुनार हो लेकिन उनकी रग-रग में क्रिकेट बसता है, क्योंकि वो भी एक दिन क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद पिता का सपना अधूरा रह गया लेकिन उनके बेटी शेफाली आज पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन कर रही है।