स्पेशल डेस्क
लखनऊ। वन डे सीरीज में हारने के बाद अफगानिस्तान टीम ने टी-20 क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर विश्व क्रिकेट में एक बार फिर अपनी धमक दिखायी है। लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान क्रिकेट ने नई सफलता हासिल की है।
टी-20 सीरीज में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तानी खिलाडिय़ों ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 के लिए सोमवार को रैंकिंग जारी की है।
गेंदबाजों की रैंकिंग पर गौर करे तो अफगानिस्तानी के स्पिनरों का जलवा देखने को मिल रहा है। सबसे रोचक बात यह है कि टी-20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का नाम गायब है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान एक बार फिर नम्बर वन टी-20 गेंदबाज है जबकि दूसरे नम्बर पर मुजीब उर रहमान काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर तीसरे पायदान पर पहुंच गए है।