जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और वनडे क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके आलावा पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को आईसीसी ने खेल भावना पुरस्कार के रूप में चुना गया है।
आईसीसी ने सोमवार को ट्वीट कर इन अवॉर्ड की जानकारी दी है। आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा,कि अविश्वसनीय विराट कोहली ने आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड जीत लिया है।
https://twitter.com/ICC/status/1343477972624416768?s=20
बता दें कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली बड़ा नाम है। पूर्व में सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखते थे। हालांकि सचिन का दौर अब खत्म हो गया है और उनके बाद विराट कोहली विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/ICC/status/1343475630357282817?s=20
विराट कोहली का प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है। विराट कोहली आने वाले समय में और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दशक यानी पिछले 10 साल के बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी अपनी पुरुष टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है।
https://twitter.com/ICC/status/1343479003668217856?s=20
कोहली ने बयान में कहा, ‘सबसे पहले तो यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. पिछले एक दशक में जो लम्हा मेरे दिल के सबसे करीब है वह निश्चित तौर पर 2011 में विश्व कप, 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना है
’कोहली ने कहा, ‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मैं काफी जल्दी जुड़ गया था. मैंने पहले वनडे इंटरनेशनल टीम में जगह बनाई और इसके कुछ साल बाद मैंने टेस्ट पदार्पण किया ’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे काफी पहले ही अपने खेल को समझने का मौका मिला. और मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरा एकमात्र इरादा और मानसिकता टीम के लिए विजयी योगदान देना था और मैंने अपने प्रत्येक मैच में सिर्फ ऐसा करने का प्रयास किया.’
https://twitter.com/ICC/status/1343476314699948033?s=20
कोहली ने कहा, ‘अपने इस सफर के दौरान मैंने कभी आंकड़ों और संख्या पर ध्यान नहीं दिया और आप मैदान पर जो कुछ भी करते हो यह उसका नतीजा है और मेरे लिए यह जीत के रास्ते पर चलते हुए हासिल की गई उपलब्धियां हैं ’
- इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर- विराट कोहली (भारत)
- इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर– विराट कोहली (भारत)
- इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर– स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
- इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर– राशिद खान (अफगानिस्तान)
- स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड– एमएस धोनी (भारत)
- इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
- इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
- इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
ICC की इस दशक की टेस्ट टीम: एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़े : IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो
यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
ICC की इस दशक की वनडे टीम: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा
ICC की इस दशक की टी20 टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा