जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से खेलों की दुनिया काफी प्रभावित हुई है। कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच में रोक दिया था और अब उसे यूएई में कराने के लिए तैयार है।
ऐसे में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर कई तरह के सवाल थे और बीसीसीआई ने आईसीसी ने टी-20 विश्व कप को लेकर एक महीने का समय मांगा था।
बीसीसीआई की इस मांग को आईसीसी ने मान लिया है और उसे 28 जून तक समय दे दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह तय हुआ। इसके साथ ही बीसीसीआई को टी-20 विश्व कप के आयोजन पर फैसला करने के लिए 28 जून तक समय दे दिया है।
बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर पहले ही कह दिया है कि यूएई विश्व कप के आयोजन के लिए दूसरा विकल्प है। हालांकि उसने यह भी कहा है कि देश में आयोजन कराना प्राथमिकता है।
आईसीसी बोर्ड ने बैठक के बाद कहा है कि हां बीसीसीआई की बात मान ली गई है। आईसीसी के सूत्र बता रहे हैं कि बीसीसीआई को 28 जून तक समय दिया गया है। इतना ही नहीं बीसीसीआई को अगले महीने बोर्ड की बैठक में पूरे प्लान के साथ आना होगा।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बाकी बचे मुकाबले बीसीसीआई ने यूएई में करवाने का बड़ा कदम उठाया है और इसकी घोषणा शनिवार को बीसीसीआई बैठक के बाद कर दी थी।
हालांकि ये कब खेले जायेगे इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ था। अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 विश्व कप को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे थे। कहा जा रहा था कि अगर कोरोना के मामले भारत में कम नहीं होते है तो यूएई में टी-20 विश्व कप आयोजित किया जा सकता है। अब जब आईसीसी ने बीसीसीआई को थोड़ा वक्त दिया है तो एक बार टी-20 विश्व कप की उम्मीदें अभी कायम है।