जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास से टकराने के लिए विराट कोहली को अपनी मैच फ़ीस का 20 फ़ीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा.
इसके साथ ही उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए उनके मेरिट अंकों में से एक अंक की कटौती भी की गई है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की कोई औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कोहली ने पहले ही मैच रेफ़री की ओर से प्रस्तावित सज़ा को स्वीकार कर लिया.
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी का चौथा टेस्ट गुरुवार से मेलबर्न में शुरू हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोंस्टास और उस्मान ख़्वाजा ने ओपनिंग की. कोंस्टास इस मैच से डेब्यू भी कर रहे हैं. मैच में दसवें ओवर के बाद कोंस्टास अपने साथी खिलाड़ी उस्मान ख़्वाजा की ओर बढ़े.
ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच कोहली भी गेंद उठाकर उस दिशा में आगे बढ़े, जिस ओर कोंस्टास आ रहे थे. तभी कोहली का कंधा कोंस्टास से टकराया. मैदान पर कोंस्टास इससे काफ़ी नाराज़ दिखे और उन्होंने कोहली से कुछ बोला. जवाब में कोहली भी बोले. बाद में अंपायर को खिलाड़ियों के बीच आना पड़ा.