Friday - 28 March 2025 - 11:35 PM

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : वरुण के ‘चक्रवात’ में फंसे कीवी, सेमीफाइनल में अब कंगारुओं से टक्कर

जुबिली स्पेशल डेस्क

वरूण चक्रवती की घूमती हुई गेंदों के आगे कीवियों ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम लीग मुकाबले में सरेंडर कर दिया है। भारत ने सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम को 44 रन की करारी शिकस्त देते हुए लीग में नंंबर वन टीम बनने का गौरव हासिल किया।

अब सेमीफाइनल में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में कीवियों की टीम 45.3 ओवर में 205 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

वरूण चक्रवती ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाये। आईसीसी इवेंट में मोहम्मद शमी, जडेजा के बाद वरूण चक्रवती ने पांच विकेट चटकाये।

Varun Chakravarthy picked up five wickets against New Zealand•Mar 02, 2025•ICC via Getty Images

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (249/9, 50 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
शुभमन गिल LBW मैट हेनरी 2
रोहित शर्मा कैच यंग, बोल्ड काइल जेमिसन 15
विराट कोहली कैच फिलिप्स, बोल्ड मैट हेनरी 11
श्रेयस अय्यर कैच यंग, बोल्ड विलियम ओरोर्के 79
अक्षर पटेल कैच विलियमसन, बोल्ड रचिन रवींद्र 42
केएल राहुल कैच लैथम, बोल्ड मिचेल सेंटनर 23
हार्दिक पंड्या कैच रवींद्र, बोल्ड मैट हेनरी 45
रवींद्र जडेजा कैच विलियमसन, बोल्ड मैट हेनरी 16
मोहम्मद शमी कैच फिलिप्स, बोल्ड मैट हेनरी 5
कुलदीप यादव नाबाद 1*

विकेट पतन: 15-1 (शुभमन गिल, 2.5 ओवर), 22-2 (रोहित शर्मा, 5.1 ओवर), 30-3 (विराट कोहली, 6.4 ओवर), 128-4 (अक्षर पटेल, 29.2 ओवर), 172-5 (श्रेयस अय्यर, 36.2 ओवर), 182-6 (केएल राहुल, 39.1 ओवर), 223-7 (रवींद्र जडेजा, 45.5 ओवर), 246-8 (हार्दिक पंड्या, 49.3 ओवर), 249-9 (मोहम्मद शमी , 49.6 ओवर)

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
रचिन रवींद्र कैच अक्षर, बोल्ड हार्दिक पंड्या 6
विल यंग बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 22
डेरिल मिचेल बोल्ड कुलदीप यादव 17
टॉम लैथम LBW रवींद्र जडेजा 14
ग्लेन फिलिप्स LBW वरुण चक्रवर्ती 12
माइकल ब्रेसवेल LBW वरुण चक्रवर्ती 2
केन विलियमसन स्टम्प, बोल्ड अक्षर पटेल 81

विकेट पतन: 17-1 (रचिन रवींद्र, 3.6 ओवर), 49-2 (विल यंग, 11.3 ओवर), 93-3 (डेरिल मिचेल, 25.1 ओवर), 133-4 (टॉम लैथम, 32.2 ओवर), 151-5 (ग्लेन फिलिप्स, 35.4 ओवर), 159-6 (माइकल ब्रेसवेल, 37.1 ओवर), 169-7 (केन विलियमसन, 40.6 ओवर),

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com