जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व क्रिकेट में विराट कोहली बड़ा नाम है। पूर्व में सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखते थे। हालांकि सचिन का दौर अब खत्म हो गया है और उनके बाद विराट कोहली विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली का प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है। विराट कोहली आने वाले समय में और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दशक यानी पिछले १० साल के बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी अपनी पुरुष टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है।
इसके अलावा भारत के पूर्व विश्व चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी-२० टीमों का कप्तान चुना गया है। इस टीम में धोनी के अलावा दो और भारतीय रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क भी इस टीम में चुने गए हैं।
यह भी पढ़े : IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो
यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
टेस्ट टीम में विराट के आलावा आर अश्विन को शामिल किया गया है। हालांकि इन दोनों के आलावा कोई और इस टीम में शामिल नहीं है। इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल है।
एलेस्टेयर कुक, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स को मौका दिया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के रूप में दो खिलाड़ी हैं. साथ ही न्यूजीलैंड से केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका से डेल स्टेन और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस टीम का हिस्सा है। इस टीम का आईसीसी ने ऐलान करते हुए लिखा है कि यह ऐसी टीम है जो पूरे सप्ताह बल्लेबाजी कर सकती है।
आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
https://twitter.com/ICC/status/1343126983706861569?s=20
ICC की इस दशक की वनडे टीम
महेंद सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा
https://twitter.com/ICC/status/1343121949770321922?s=20
टी-20 टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
The ICC Men's T20I Team of the Decade. And what a team it is! ⭐
A whole lot of 6️⃣-hitters in that XI! pic.twitter.com/AyNDlHtV71
— ICC (@ICC) December 27, 2020
आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम
मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डॉन वॉन निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद
https://twitter.com/ICC/status/1343124466386264067?s=20
आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम
मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), सोफी डेवाइन, सुजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन, एलिसा पैरी, अन्या श्रब्सोल, मेगन शट और पूनम यादव
https://twitter.com/ICC/status/1343119435268304897?s=20