स्पेशल डेस्क
विश्व क्रिकेट में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट की धमक देखने को मिल रही है। विराट से लेकर रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों का खेल पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब ICC अवॉर्ड में भी भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा देखने को मिल रहा है।
https://twitter.com/ICC/status/1217321828638740481
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : तो इस वजह से हारी TEAM INDIA
आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वन-डे और टेस्ट दोनों टीमों की कमान सौंपी गई है जबकि वन-डे में विराट के अलावा रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अन्य भारतीय को टीम में शामिल किया गया है तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाडिय़ों की जगह दी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम में हाल में ही शामिल हुए दीपक चाहर को टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से नवाजा गया है।
Deepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQ
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़े : सानिया ने ऐसे की कोर्ट पर धमाकेदार वापसी
टेस्ट में मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर मौका दिया गया है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
https://twitter.com/ICC/status/1217324343539249152
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर ये क्या बोल गए शास्त्री
विश्व कप में अपने बल्ले से बेजोड़ खेल दिखाने वाले रोहित शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने विश्व कप में एक नहीं बल्कि पांच शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
5️⃣ #CWC19 centuries
7️⃣ ODI centuries in 2019Your 2019 ODI Cricketer of the Year is Rohit Sharma.#ICCAwards pic.twitter.com/JYAxBhJcNn
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
इतना ही नहीं साल 2019 में उनका खेल शानदार रहा है। उन्होंने 28 मैचों में 1490 रन बनाए थे, जबकि विश्व कप के नौ मुकाबलों कुल 648 रन बनाये।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों PM मोदी ने खेलो इंडिया के उद्धाटन से किया है किनारा
A World Cup winner and scorer of one of the greatest Test innings of all time, Ben Stokes is the winner of the Sir Garfield Sobers Trophy for the world player of the year.#ICCAwards pic.twitter.com/5stP1fqSAP
— ICC (@ICC) January 15, 2020
वनडे टीम ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा, कैरी होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, वाग्नर और नाथन लियोन