जुबिली स्पेशल डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने मंगलवार को बड़ा एलान किया है। दरअसल उसने आने वाले समय में 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान किया है।
इसके साथ ही भारत भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप की मेजाबानी करता नजर आयेगा। इतना ही नहीं भारत को 2031 में बांग्लादेश के साथ 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है।
2029 में होने वाला चैंपिययंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत करेगे। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
इसके आलावा वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर 2024 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करते नजर आयेगे। 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सात वेन्यू का ऐलान भी किया है।
यह भी पढ़े : एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या को रोका गया है और ज़ब्त की गई 5 करोड़ की दो घड़ियां
यह भी पढ़े : Pak Vs Ban : बांग्लादेश सीरीज खेलने पहुंची PAK टीम को लेकर क्यों मचा है बवाल
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को मेलबर्न में होगा। टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे. एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में ये मैच खेले जाने का ऐलान किया गया है। कुल मिलाकर आने वाले वक्त में एशिया में कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेगे।
आईसीसी के द्वारा ऐलान किए गए मेजबान देशों के नाम
- 2024 टी-20 वर्ल्ड कप – वेस्टइंडीज और यूएसए
- 2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
- 2026 टी-20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका
- 2027 ODI WC – साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया
- 2028 टी-20 वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
- 2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत
- 2030 टी-20 वर्ल्ड कप – इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
- 2031 ODI WC – भारत और बांग्लादेश