जुबिली न्यूज़ डेस्क
बैंकिंग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां आईबीपीएस ने साल 2021 में होने वाली बैंकिंग परीक्षाओं के लिए भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यहां बता दें कि आईबीपीएस सिर्फ सरकारी बैंकों में भर्तियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करता है।
कब होंगी परीक्षाएं
जारी किये गये कैलेंडर के अनुसार आईबीपीएस की ओर से ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1, 2 व 3 के लिए आरआरबी परीक्षाएं अगस्त 2021 से होंगी। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम (प्रारंभिक परीक्षा) 1,7, 8, 14 और 21 अगस्त 2021 को आयोजित कराई जाएगी। वहीं ऑफिसर स्केल-2 और 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी, जिसका आयोजन 25 सितंबर 2021 को किया जाएगा।
इसके बाद ऑफिसर स्केल-1 का मेन एग्जान 25 सितंबर 2021 को और ऑफिस असिस्टेंट का मेंस एग्जाम (मुख्य परीक्षा) 2 अक्टूबर 2021 को होगी। बता दें कि आईबीपीएस की परीक्षाएं तीन चरणों में होती हैं पहले प्री फिर मैन्स के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
इसके अलावा सरकारी बैंकों में मैनेजमेंट ट्रेनी, क्लर्क, पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्तियों के लिए अगस्त से दिसंबर 2021 तक परीक्षाओं का आयोजन आईबीपीएस की ओर से कराया जाएगा ।
आईबीपीएस क्लर्क के लिए प्री एग्जाम 28 अगस्त, 29 अगस्त, 4 सितंबर और 5 सितंबर 2021 को होगा। वहीं मेंस मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। पीओ का प्री पेपर 9, 10, 16 और 17 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगा, इसके बाद मेंस एग्जाम 27 नवंबर 2021 को आयोजित कराया जाएगा।
वहीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर का प्रीलिम्स एग्जाम 18 और 16 दिसंबर 2021 को होगी। इस पद के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
होंगे ऑनलाइन आवेदन
आईबीपीएस के इन सभी पदों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा परिस्थितियों के अनुरूप परीक्षाओं की तारीख में आईबीपीएस बदलाव भी कर सकता है।