न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में राममंदिर आंदोलन के खास किरदार रहे महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित किया गया। लेकिन साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के दो आईएएस अधिकारियों को भी जगह मिली है।
राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित ट्रस्ट के आधिकारिक कार्यालय में हुई। इस बैठक में राममंदिर आंदोलन के खास किरदार रहे महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित किया गया।
ये भी पढ़े: Kotak Bank को राहत, RBI ने प्रवर्तक की हिस्सेदारी घटाने की दी मंजूरी
बैठक में भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त सचिव गृह विभाग ज्ञानेश कुमार, यूपी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर IAS अवनीश अवस्थी और अयोध्या के DM अनुज कुमार झा को शामिल किया गया।
साथ ही दिल्ली की फर्म वी. शंकर अय्यर एंड कंपनी, रंजीत नगर, पटेल नगर, नई दिल्ली को ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए नियुक्त किया गया है। यह कंपनी ट्रस्ट के लेखा- जोखा से संबंधित सभी वैधानिक कार्य करेगी।
वहीं अयोध्या के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ट्रस्ट का बैंक खाता खोला जाएगा। इसका संचालन स्वामी गोविंददेव गिरि, चंपतराय, डॉ. अनिल कुमार मिश्र में से किन्ही दो के संयुक्त हस्ताक्षरों से हो सकेगा।
ये भी पढ़े: महंत नृत्य गोपाल दास बने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, चंपत राय महासचिव