जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आईएएस एसोसिएशन के टेबल कैलेंडर में उत्तर प्रदेश की अद्भुत एवं समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर, कला, संस्कृति, वन्य जीव आदि से सम्बन्धित खूबसूरत तस्वीरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के साथ ही उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई है, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा आम जनमानस को महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकेगी।
जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित टेबल कैलेंडर का विमोचन करने के बाद उनके इस कार्य को अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय बताया।
ये भी पढ़े:महिला दिवस पर UP की इस बेटी का हुआ सम्मान
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में क्या बदलेगा CM का चेहरा
टेबल कैलेंडर में छतर मंजिल- लखनऊ, खुर्जा पॉटरी, देवगढ़- ललितपुर, टेराकोटा- गोरखपुर, सारस क्रेन सर्किट, सुकुमा दुकुमा डैम- झांसी, इनले वर्क- आगरा, स्वैम्प डीयर- लखीमपुर खीरी, वुडेन ट्वाय- वाराणसी, हैदरपुर वेटलैण्ड ऑन द गंगा, बार- हेडेड गूज़- चम्बल डब्ल्यूएलएस, चिकनकारी- लखनऊ आदि के आकर्षक तस्वीरों को प्रकाशित किया गया है तथा उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गयी है।
इस अवसर पर मंडलायुक्त, लखनऊ रंजन कुमार, सचिव वित्त संजय कुमार, सचिव एवं प्रमुख स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव पंकज कुमार समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।