Monday - 28 October 2024 - 12:52 AM

लाल किले से मोदी ने 2024 के लिए भरी हुंकार, बोले-मैं फिर आऊंगा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। इसके साथ भारत को आजादी मिले हुए आज 76 साल पूरे हो गए है। इस तरह से पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आजादी के जश्न के मौके पर देश को लालकिला से संबोधित किया है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अगले 15 अगस्त को लाल किले पर फिर आऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान कहा, ‘2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल है। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि कि मणिपुर में हिंसा का दौर चला. वहां बेटियों और महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से मणिपुर में शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के साथ है. पीएम मोदी ने कहा कि शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही।

पीएम मोदी ने कहा, मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। 10 साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है।

पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था आज वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था आज 4 लाख करोड़ रुपये खर्च होता है. भारत सरकार 10 लाख करोड़ रुपये किसानों के लिए यूरिया में सब्सिडी दे रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com