भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं शिव पुजारी हूं, जो भी गरीब और वंचितों का शोषण करेगा उसको श्राप दे दूंगा और उसको पीलिया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा हम सरकार में होगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश आने और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने से कुछ नहीं होने वाला है।
नीतीश कुमार ने आज तक कभी भी राजभर जातियों को एक भी MLA का टिकट नहीं दिया है। राजभर ने कहा कि वे बिहार में नीतीश कुमार के गढ़ में पहुँच कर रैली करेंगे। बोले पटना व सिवान के कई इलाके में रैली कर चुका हूँ। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। चर्चा के बाद ही सब कुछ तय होगा।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव धोखेबाज हैं। उनका काम ही धोखा देना है। वह सिर्फ अपनी बिरादरी के लोगो को नौकरी बाँटते हैं। दूसरी जातियों को उन्होंने नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता भी सपा से दुखी है। अखिलेश सिर्फ़ अपने बिरादरी के लोगों का विकास किया। ये लोग सैफई में अपने घर बड़े बड़े बनाए लेकिन वहां पर आम लोगों के लिए रोड तक नहीं बनवाई।
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि वह चाहे मंदिर जाए, चाहे और कहीं। अब जनता उसे समझ चुकी है। मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि मंत्री नहीं भी बनाया जाता हूँ तो भी मैं बीजेपी के साथ रहूंगा।