जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती है सीट शेयरिंग। इसम मामले को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने धीरे-धीरे मामला सुलझाने में लग गया है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में आम चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार हो चुका है। देश के जाने-माने न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में आम चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर सारे विवाद सुलझा लिये गए है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति हो गई है. इसके तहत राज्य की 48 सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 सीटें, कांग्रेस को 15 सीटें, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी को 10 सीटें और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी पार्टी को 2 सीटें देने पर गठबंधन राजी हुआ है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथी दलों के साथ आए दिन बैठक कर रही है ताकि इसे जल्द सुलझाया जा सके क्योंकि लोकसभा चुनाव में बेहत कम दिन रह गए है।
जनवरी में ही महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच मीटिंग हुई थी और बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि सकारत्मक चर्चा हुई है. हमारे बीच सीट बंटवारे को लेकर मामला सुलझ जाएगा।
वहीं शरद पवार की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, ”यह सच है कि शिवसेना अधिक सीटों पर चुनाव लडऩा चाहती है और इस पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हो रही है।
बताया जा रहा है कि एक से दो दिन के अंदर इसका ऐलान भी किया जा सकता है। उधर यूपी को लेकर बातचीत अंतिम रूप में है। सपा और कांग्रेस के बीच बातचीत अंतिम रूप में है। हालांकि कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने बताया था कि कांग्रेस को वो कितनी सीटें दे रहे हैं।