Saturday - 19 April 2025 - 3:57 PM

फूलन देवी जैसे मारने की धमकी मिली है मुझे” – अखिलेश यादव का बड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना का जायज़ा लिया और सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमला किसी भी तरह से अचानक नहीं था, बल्कि इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने दावा किया कि यह घटना पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग को डराने की साजिश है, क्योंकि यह वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा है। “रामजी लाल सुमन के घर हमला एक सोची-समझी साजिश है। सरकार पीडीए की आवाज़ को दबाना चाहती है,” अखिलेश यादव ने कहा।

अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया ये आरोप

सपा प्रमुख ने इस घटना के पीछे सरकार की फंडिंग और समर्थन होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगरा में तलवारें लहराई गईं, और हिंसा फैलाने वालों को किसी कार्यवाई का डर नहीं था। “लखनऊ और दिल्ली की राजनीति का असर आगरा में दिखाई दिया। ये सब सरकार की शह पर हुआ है,” अखिलेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।

अखिलेश यादव को भी मिली धमकी

अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। “मुझे धमकी मिली है कि जैसे फूलन देवी को मारा गया, वैसे तुम्हें भी मारा जाएगा। ये धमकी देने वाले कौन हैं? इनके पीछे कौन खड़ा है?” – उन्होंने सवाल किया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान और कानून के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, जबकि भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते।

“इतिहास जो हमें तोड़े, उसे इतिहास ही रहने दें”

अखिलेश यादव ने अपने बयान में इतिहास को लेकर भी टिप्पणी की। “जो इतिहास हमें आगे न ले जाए, जो हमारे बीच दूरियां पैदा करे, उसे इतिहास ही रहने देना चाहिए। संविधान ही सर्वोच्च है और रहेगा,” उन्होंने कहा।

 ये भी पढ़ें-वर्ल्ड लिवर डे पर पीएम मोदी का संदेश: तेल कम खाएं, मोटापे से लड़ें

समाजवादी पार्टी की मांग: दोषियों पर हो सख्त कार्यवाई

अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की कि रामजी लाल सुमन के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने दोहराया कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में विश्वास रखती है और उसके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com