जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। उन्होंने कुछ नये चेहरों को शामिल किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को भी योगी कैबिनेट में जगह दी गई है।
मंत्री बनते ही उनके तेवर बदल गए है और फिर से वो पुरानी लय में लौटते दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने खुद को गब्बर सिंह बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा है कि वो थाने में पीला गमछा डालकर थाने में जाये और अपनी तुलना सीएम से कर डाली है।
उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने देखा कि मुख्यमंत्री बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे। हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था या नहीं? ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया। आज ओमप्रकाश राजभर के पास वो पावर है, जो पावर मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने आगे कहा, दरोगा, DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं।
शोले में एक गब्बर सिंह था, तो मुझे भी गब्बर समझ लोआपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजभर इससे पहले योगी का साथ छोड़ साल 2022 में सपा के साथ चले गए थे लेकिन सत्ता का सूख नहीं मिलने पर वो फिर से बीजेपी के साथ चले गए और तीन पहले ही मंत्री बन गए। अब वो लगातार चुनौती दे रहे हैं।