जुबिली न्यूज डेस्क
मथुरा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता हूं,। मुझे ख़ुश करके आपको क्या मिलेगा।”
जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उन्होंने (बीजेपी) उन किसान परिवारों के लिए क्या किया? आखिर क्यों अजय मिश्र टेनी मंत्री हैं?
यह भी पढ़ें : बढ़ी बेरोजगारी के बीच मनरेगा के बजट में 25 फीसदी की कटौती
यह भी पढ़ें : चीन की गिरफ्त से लौटे अरुणाचल के मिराम के पिता ने कहा-मेरे बेटे के साथ…
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.61 लाख नए मामले, 1,733 की मौत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है।
#WATCH | …I don’t want to be Hema Malini, what will you get by pleasing me?…What have they (BJP) done for the families of 7 farmers, why is (Ajay Mishra) Teni a minister?: RLD chief Jayant Chaudhary in Mathura (1.02) pic.twitter.com/qsc5liHlC4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी तब और चर्चा में आ गए जब उन्हें भाजपा से जुडऩे का न्योता मिला था।
इसके कुछ समय बाद जयंत ने कहा कि “न्योता उन्हें नहीं, उन 700 से अधिक किसान परिवारों को दीजिए जिनके घर आपने उजाड़ दिए’।
यह भी पढ़ें : हर नागरिक को सिंगल डिजीटल आईडी से जोड़ने की तैयारी
यह भी पढ़ें : आम बजट पर एनएमओपीएस ने इसलिए की है कड़ी आलोचना
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के इस बजट पर विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?
वहीं भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने मीडिया से कहा कि बीजेपी का दरवाजा जयंत चौधरी के लिए हमेशा खुला है। ”
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मतदान के बाद भी कई संभावनाएं हैं। फिलहाल उन्होंने एक पार्टी चुनी है। जाट समुदाय के लोग जयंत चौधरी से बातचीत करेंगे। बीजेपी का दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला है।”