जुबिली स्पेशिल डेस्क
लखनऊ। कुछ दिन पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मथुरा को लेकर एक बयान दिए थे जिसका विपक्षी दलों ने खूब विरोध किया है। अब उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने अंबेडकरनगर में अखिलेश यादव को ‘अखिलेश अली जिन्ना’ कहा।
केशव प्रसाद यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं ये अवसरवाद है। अंबेडकनगर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं उन्हें अखिलेश यादव कह कर नहीं बुलाता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं। वो पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, ये अवसरवाद है। अगर वो पिछड़ों की इज्ज़त करते तो फिर एसपी को 2012-17 के लिए बहुमत मिलता।
इससे पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज में बीजेपी द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में लुंगीछाप गुंडे घूमते थे। सर पर जालीदार टोपी लगाए हुए और हथियारों के साथ व्यापारियों को डराने और धमकाने का काम करते थे। ये जमीनों पर कब्जा कर लेते थे और शिकायत न करने की धमकी देते थे।
यह भी पढ़ें : किसान मोर्चा की अहम बैठक से पहले आंदोलन को लेकर टिकैत ने दिए ये संकेत
यह भी पढ़ें : …तो कैप्टन की राह पर चलेंगे गुलाम नबी आजाद ?
मौर्य ने आगे कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद इन गुंडों के दिन चले गए हैं और उनके चारों और फंदा कस दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा व्यापारियों, किसानों, गरीब लोगों के लाभ और कल्याण के लिए काम किया है और साथ ही उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है। बीजेपी के शासनकाल में व्यापारियों और उद्योगपतियों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा-क्या रूस के पहले के दौरे में राष्ट्रगान भूल गए थे मोदी?
मौर्य ने यह भी दावा किया कि व्यापारियों ने साल 2014 से 2019 के बीच हुए सभी चुनावों में भाजपा का समर्थन किया है।