स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने वापसी के लिए ताल ठोंकी है। उन्होंने कहा कि अभी भी वह भारत के लिए वनडे और टी-20 टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 में लगातार दो टी-20 विश्व कप खेले जाने हैं। ऐसे में उन्होंने वापसी के लिए दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अभी से प्रयास कर रहे हैं।
32 साल के रैना ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि नम्बर-4 पर चह खेल सकते हैं। रैना के अनुसार उन्होंने इससे पहले इस स्थान पर बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने कहा कि वह मौके की तलाश में है ताकि वह विश्व कप खेल सके।
बता दें कि एक आंकडे के हिसाब से पिछले चार साल में भारतीय टीम प्रबंधन ने कुल 11 बल्लेबाजों को चौथे स्थान पर उतारा है लेकिन सबने निराश किया है।
साल 2015 विश्व कप के बाद चौथे नम्बर पर 14 बार अंबाती रायडू को उतारा है लेकिन उनका प्रदर्शन और फिटनेस सवालों के घेरे में रही है। पिछली तीन पारियों में केवल 33 रन बनाने के बाद उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई है।