Sunday - 27 October 2024 - 11:41 PM

ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर

जुबिली स्पेशल डेस्क

नर्ई दिल्ली। बंगाल में पहले दौर का मतदान हो गया है। इसके साथ अब अगले दौर के मतदान की तैयारी में राजनीतिक दल जुट गए है। उधर ममता लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है।

दरअसल बंगाल में जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से वहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी ने चुनाव से काफी वक्त पहले ही बंगाल जीतने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी थी।

इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था लेकिन ममता पर इसका कोई असर होता नहीं नजर नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़े : ऐसे बचाएं त्वचा को रंगों के नुकसान से

ये भी पढ़े : एनसीपी प्रमुख के साथ हुई मुलाकात पर क्या बोले अमित शाह

मतदान से पहले नंदीग्राम में ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार और अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ भी जमकर निशाना साधा है।

ये भी पढ़े :  बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े :  बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत

ममता ने खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बताया है। उन्होंने कहा कि उनपर यूपी बिहार से लाए गए गुंडों ने हमला किया। ममता यहीं नहीं रूकी उन्होंने महिलाओं से बर्तनों को हथियार बनाने की अपील की।

ममता ने यहां चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि जो संस्कृति को प्यार नहीं कर सकते, वे यहां राजनीति नहीं कर सकते हैं। नंदीग्राम गुंडागर्दी देख रही है।

हमने बुरुलिया में मीटिंग की, टीएमसी ऑफिस को तोड़ दिया गया। वह (शुभेंदु अधिकारी) जो चाहता है कर रहा है। मैं भी खेल खेल सकती हूं। मैं भी शेर की तरह जवाब दूंगी।

मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं। उन्होंने मुझ पर हमला किया। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन आप (बीजेपी) यूपी, बिहार से गुंडे लेकर आए। हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। यदि वे आएं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए।

बता दें कि बीजेपी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में वहां पर मुकाबला रोचक होता जरूर दिख रहा है लेकिन ममता को हराना किसी के लिए भी आसान नहीं है। ममता ने रोड़ शो के दौरान बीजेपी पर हमला बोला है। इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com