जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है।
इस खास मौके पर पूरा गांधी परिवार मौजूद था। उनमें मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ-साथ उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि आज वो बहुत खुश है। प्रियंका गांधी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है और अब वो संसद में वायनाड की जनता की आवाज बुलंद करती नजर आयेंगी।