स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर है। 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से ही माही ने क्रिकेट से किनारा कर रखा है। ऐसे में माही के संन्यास को लेकर तमाम तरह की बाते कही जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है महेंद्र सिंह धोनी बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
इतना ही नहीं वापसी को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे हैं। धोनी को लेकर बहुत जल्द बीसीसीआई के नये अध्यक्ष कोई फैसला ले सकते हैं। हालांकि अभी तक धोनी मीडिया के सामने आकर अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उन्होंने बुधवार को इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि मैं भी एक आम इंसान हूं, लेकिन मैं किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से काबू में रखता हूं।
कैप्टने कूलेे नाम से मशहूर धोनी ने विश्व कप की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने कहा कि हर किसी की तरह मुझे भी निराशा होती है। कई बार मुझे भी गुस्सा आता है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से कोई भी भावना रचनात्मक नहीं है।
माही इस अवसर पर बेहद भावुक नजर आ रहे थे और उन्होंने जोर डालते हुए कहा कि इन भावनाओं की तुलना में अभी क्या करना चाहिए यह अधिक महत्वपूर्ण है. अगली क्या चीज है जिसकी मैं योजना बना सकता हूं? वह अगला व्यक्ति कौन है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं? एक बार जब मैं यह सोचने लगता हूं तो फिर मैं अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से काबू कर लेता हूं।
अब देखना होगा कि माही आखिर कब मैदान पर वापसी करते हैं। बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरभा गांगुली ने भी साफ कर दिया है कि वह बहुत जल्द भारतीय चयनकर्ताओं से बातचीत करके कोई नतीजे पर पहुंचेंगे। हालांकि उनके फैंस माही की मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नवम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए धोनी के नाम पर विचार किया जा सकता है।
बांग्लादेश अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत आएगा।
टी-20 सीरीज़ के मैचों का शेड्यूल
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)