जुबिली स्पेशल डेस्क
रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने के बाद अब सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की गेंद आग उगल रही है और बल्लेबाज पनाह मांग रहे हैं। शमी अब पूरी तरह से फिट है और वापसी करने के लिए वो तीनों फॉर्मेट में तैयार है। सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में शमी ने बंगाल की ओर से खेलते हुए हैदराबाद की टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से ये बता दिया है कि अब उनकी गेंदबाजी में वहीं धार है। उन्होंने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाये।
View this post on Instagram
इससे पहले फिटनेस को लेकर बार-बार उठ रहे सवाल के बीच बंगाल की टीम की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है और टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ हो गया है।इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए, इसके बाद दूसरी पारी में भी शमी ने 18 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि फिजियो नितिन पटेल की सलाह पर कोई अंतिम फैसला लिया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
- वनडे: 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ।
टेस्ट: 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए। - उनकी इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों पर बेहतरीन पकड़ है।
डेथ ओवर्स में यॉर्कर और तेज गति से विकेट लेना उनकी ताकत है।
प्रमुख उपलब्धियां: - 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में शमी भारतीय टीम के शीर्ष गेंदबाजों में रहे।
2019 के विश्व कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली।
टेस्ट क्रिकेट में 200+ विकेट का आंकड़ा पार किया है।
आईपीएल करियर: मोहम्मद शमी ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वे 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।अब ये देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उनको टीम में बुलाया जाता है या नहीं।