न्यूज़ डेस्क
हैदराबाद में हुई डॉक्टर महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे देश में भारी आक्रोश है। इस घटना से आक्रोशित लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हर तरफ लोग आरोपियों को सरेआम सज़ा देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच चारों आरोपी के परिवारवालों ने कहा है कि अगर उसने ऐसा घिनौना अपराध किया है तो फिर उन्हें तुरंत फांसी की सज़ा दे दें या उन्हें ज़िंदा जला दें।
इस घटना में एक आरोपी सी चेन्नाकेशावुलु की मां श्यामला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘उसे भी फांसी की सजा दे दो या आग लगा दो जैसा कि उसने महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद किया।’ मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती है जिसकी बेटी के साथ ये घिनौना कृत किया गया ।
उन्होंने कहा, ‘मुझे भी एक बेटी है और मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती हूं कि उस परिवार के साथ इस वक्त क्या गुज़र रही होगी. अगर मैं अपने बेटे का बचाव करूंगी तो जीवन भर लोग मुझसे घृणा करेंगे।’
पांच महीने पहले हुई थी शादी
उन्होंने बताया कि चेन्नाकेशावुलु की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी। उसकी पसंद की लड़की से हमने उसकी शादी कराई। मेरे बेटे को किडनी की बीमारी है। इसलिए हम लोग उस पर कभी भी दबाव नहीं डालते हैं। हर छह महीने के बाद उसको हॉस्पिटल ले जाकर दिखाते थे।’
तीन पुलिस कर्मी किये गये सस्पेंड
साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर ने उन तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जिन्होंने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की थी। इसमें एक सब इंस्पेक्टर और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर तैनात दो अन्य शामिल है।
विराट कोहली ने ट्वीट कर जताया रोष
वहीं, हैदराबाद गैंगरेप मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हैदराबाद में जो भी हुआ, वह बहुत ही शर्मिंदगी भरा है। अब समय आ चुका है कि समाज को ऐसी दरिंदगी खत्म करने का बीड़ा उठाना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
उनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर के साथ ही देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर रोष जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर और संभल में नाबालिग बच्ची से रेप की घटनाओं पर स्तब्ध हूं।
अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। बतौर समाज सिर्फ बोलने के अलावा भी हमें ऐसी घृणित घटनाओं पर कुछ करना चाहिए।