Wednesday - 9 April 2025 - 3:59 PM

हैदराबाद बनेगा ग्लैमर का गढ़: 72वीं मिस वर्ल्ड में 140 देशों की सुंदरियों का जलवा!

जुबिली न्यूज डेस्क 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद ग्लोबल ग्लैमर का गवाह बनने जा रही है। 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आगाज़ 7 मई से होगा, जो पूरे 31 मई तक चलेगा। इस भव्य आयोजन में दुनियाभर के 140 देशों की सुंदरियों का जलवा देखने को मिलेगा।

तेलंगाना सरकार इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हैदराबाद की सड़कों से लेकर पर्यटन स्थलों तक, शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जैसे ही प्रतिभागी 7 मई को तेलंगाना पहुंचेंगी, उनका स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में कज्जरा चावल के आटे और गुड़ की मिठाइयों से किया जाएगा।

हैदराबाद, ग्लैमर के साथ होगा संस्कृति का संगम

प्रतियोगिता के दौरान न केवल फैशन का जलवा दिखेगा, बल्कि तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का भी शानदार प्रदर्शन होगा। प्रतिभागियों को राज्य के धार्मिक स्थलों, आर्थिक विकास, पर्यटन, खान-पान, कला, शिल्प और नृत्य से रूबरू कराया जाएगा।

राज्य सरकार ने सभी सुंदरियों को पोचमपल्ली और गडवाल की खास साड़ियां पहनने का सुझाव भी दिया है, ताकि दुनिया तेलंगाना के पारंपरिक परिधानों से रूबरू हो सके।

तेलंगाना के जायकों से होगा मेहमानों का स्वागत

प्रतियोगी स्वाद लेंगे हैदराबाद की फेमस बिरयानी, हलीम, बैंगन की मसालेदार करी, तीखी इमली, ज्वार-बाजरे की रोटियां और गोंगुरा की चटनी का। इससे तेलंगाना के जायकों का अनोखा तड़का इस इंटरनेशनल इवेंट में भी लगेगा।

ग्रैंड फिनाले में छाएगा हैदराबाद का जलवा

राज्य पर्यटन सचिव स्मिता सभरवाल ने बताया कि 10 मई को गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। ग्रैंड फिनाले 31 मई को हिटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता का ताज पहनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार की ये गलती क्या पड़ेगी भारी?

बुद्धवनम से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

12 मई को नागार्जुन सागर के बुद्धवनम में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। एशिया और ओशिनिया की प्रतिभागी यहां बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरणा लेंगी।
याद दिला दें कि पिछली बार 2024 में 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मुंबई के बीकेसी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी, जहां क्रिस्टीना पिस्जकोवा (चेक गणराज्य) ने ताज अपने नाम किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com