जुबिली न्यूज़ डेस्क
कहा जाता है कि पुलिसकर्मी ऊपर से जितने सख्त होते हैं अंदर से उतने ही नरम दिल। इसके आपको कई मामले देखने को मिल जाएंगे। ताजा मामला हैदराबाद का है। इसकी मिशाल पेश की है हैदराबाद के पुलिस कांस्टेबल ने।
दरअसल तेलंगाना के हैदराबाद में एक कांस्टेबल ने दो किलोमीटर दौड़ कर ऐंबुलेंस के लिए रास्ता साफ़ करवाया। इसके बाद कांस्टेबल की बेटी बधाई देने के लिए देर रात जगती रही, और अपने हाथों से पिता के लिए एक कार्ड बनाया।
बताया जा रहा है कि घटना शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। उस समय ट्रैफ़िक अपने चरम था, इस दौरान कॉन्स्टेबल जी बाबजी ने देखा कि एक ऐंबुलेंस में मरीज है और वो बुरी तरह से जा में फंसी है। ऐंबुलेंस का चालक निकलने का प्रयास कर रहा है लेकिन चौतरफा जाम होने की वजह से उसे रास्ता नहीं मिल रहा है।
इसके बाद जी बाबजी तुरंत ऐक्शन में आए और ऐंबुलेंस के सामने आकर रास्ता बनाने लगे। वह तेजी से लोगों को किनारे करते हुए ऐंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने लगे। उन्होंने कहा कि ऐंबुलेंस का रास्ता साफ करवाने के लिए हर प्रयास किए। जीपीओ जंक्शन, अब्दिस और आंध्र बैंक, कोटि के बीच लोगों को प्यार, डांट और फटकार लगाकर रास्ता बनाना पड़ा।
This traffic police constable ran the distance to clear the road for ambulance carrying a patient in a medical emergency to pass; the gentleman has been identified as Babji; so #ThanksBabji for going the extra mile to save a life @hydcitypolice @CPHydCity @HYDTP @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/HV2miMOLOl
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 4, 2020
कांस्टेबल ने बताया कि, ‘करीब 7 बजे ऐंबुलेंस जीपीओ जंक्शन पहुंची। मेरी नजर ऐंबुलेंस पर गई तो वो बुरी तरह से जाम में फंसी हुई थी। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि कुछ करना पड़ेगा। जैसा कि समय कीमती था, मैं आंध्र बैंक की ओर भागा और ऐंम्बुलेंस के लिए जगह बनाने के लिए लोगों से निवेदन किया।’
इसके बाद कॉन्स्टेबल की ईमानदारी देखकर, मोटर चालक प्रशंसा में ताली बजाने लगे। यही नहीं कई मोटर चालकों ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा कि मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी हुई और संतुष्टि भी।’
वहीं ऐंबुलेंस के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने कॉन्स्टेबल का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में लोग ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अभी तक इस पोस्ट को कई शेयर्स और लाइक्स मिल चुके हैं ।
दूसरी तरफ कॉन्स्टेबल का यह काम देख कर उसकी सात वर्षीय बेटी पिता के लिए रात में 11 बजे तक इंतजार करती रही। उसने अपनी नोटबुक के कागज पर पिता के लिए लिखा ‘कॉन्ग्रैचुलेशन डैडी’। इसके अलावा बेटी ने दिल, गुब्बारा और स्माइली भी बनाईं।’
ये भी पढ़े : दिवाली से पहले पेंशनर्स को ये तोहफा दे सकती है सरकार
ये भी पढ़े : जबरन रिटायर किये गए यूपी पुलिस के पांच जवान
उसने यह कागज अपने पिता को दिया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। इसके अलावा कॉन्स्टेबल को हैदराबाद पुलिस की ओर से सम्मानित भी किया गया।