Friday - 1 November 2024 - 8:46 PM

हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

जुबिली न्यूज डेस्क

हैदराबाद के भोईगुड़ा में बुधवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना हुई। लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ वाले एक गोदाम में भीषण आग लगने से कम से कम 11 मजदूर जिंदा जल गए।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर हैं।

मुशीराबाद पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 4 बजे लगी, जब सिकंदराद रेलवे स्टेशन के करीब आवासीय कॉलोनी में घनी आबादी वाले भोईगुडा इलाके में आईडीएच कॉलोनी में गोदाम की ऊपरी मंजिल में लगभग 13 कर्मचारी सो रहे थे।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक उठापटक के बीच इमरान खान की रैली की तैयारी

यह भी पढ़ें : महंगाई की मार : दूध, पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा

यह भी पढ़ें : सीपीएम के सेमिनार में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर, जानिए क्यों? 

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। आगे की जांच जारी है।”

जब आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया तो स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दमकल गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल की आठ गाडिय़ों को सेवा में लगाया गया और सुबह करीब सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने कहा, “हमने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। वे सभी अज्ञात स्थिति में पूरी तरह से जले हुए हैं। एक और व्यक्ति के झुलस गया है। उसे तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।”

यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें

यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, जमकर मारपीट

यह भी पढ़ें :  बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की लेंगे शपथ पुष्कर सिंह धामी

पशुपालन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com