जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सोशल मीडिया पर तालिबान के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट लिखे जाने के खिलाफ हुसैनी टाइगर्स ने चौक थाने पर तहरीर दी है. इस तहरीर में कहा गया है कि तालिबान के आतंकियों ने भारत में कई बार हमला किया है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किये जाने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगातार उसके समर्थन में पोस्ट लिखी जा रही हैं. यह मोहर्रम का महीना है और यह काम शहर की फिजा को खराब करने के लिए किया जा रहा है.
हुसैनी टाइगर्स ने आशंका जताई है कि जिस तेज़ी से तालिबान के समर्थन में पोस्ट आ रही हैं वो किसी आतंकी घटना की सुगबुगाहट हो सकती है. लखनऊ में तालिबानी विचारधारा के लोग मोहर्रम के दौरान शिया समुदाय को निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मोहर्रम की राह में रोड़े बिछा रहा है जिला प्रशासन
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से आज़म खां को बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार जानिये कैसे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
हुसैनी टाइगर्स ने अपनी तहरीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखी गई इबारत के कई स्क्रीन शाट्स भी दिए हैं. पुलिस से ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील की गई है लखनऊ को ऐसे आतताइयों से सुरक्षित रखा जा सके.