Tuesday - 29 October 2024 - 1:58 PM

पति ने की पत्नी और सगे भाई की निर्मम हत्या, वजह चौंका देगी

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी और सगे भाई के अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मामला शहर के नौरंगाबाद मोहल्ले का है जहां के रहने वाले जुम्मा उर्फ शकील नामक व्यक्ति को पत्नी और उसके भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था।

इसको लेकर जुम्मा कई बार टोका टाकी भी कर चुका था। लेकिन लगातार यह संबंध परवान चढ़ रहे थे। जिसको लेकर सुबह सोते समय जुम्मा ने अपनी पत्नी और अपने भाई की कुल्हाड़ी से वार पर वार करके निर्मम हत्या कर दी।

ये भी पढ़े: मनीष सिसोदिया बने ‘साइंटिस्ट’, जाने क्या है मामला

वहीं मर्डर की सूचना तथा चारों तरफ फैला खून देखकर इलाके में भारी दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। यह भी बताया जा रहा है की इस वारदात में बीच-बचाव करने आए मां-बाप को भी हत्यारे ने नहीं छोड़ा और उन पर भी वार किए जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े: करते हैं PhonePe का इस्तेमाल तो जान लें कैसे मिलेगा Cash

साथ ही पूरी वारदात की घटना तीन छोटे बच्चों के सामने ही हुई है जिससे बच्चे सिहर उठे हैं। पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि अभियुक्त का दिमाकी संतुलन ठीक नहीं था जिसके चलते ये 6 महीने पहले सिंघनिया भाग गया था।

उन्होंने बताया कि अभी 4 दिन पहले ये वहां मिला था। इसी बीच घर आया और रहने लगा तथा आस-पास के लोगों से कभी बीबी को गलत है बताता तो कभी भाई को। जिसके लिए दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

एसपी पूनम ने बताया कि जुम्मा उर्फ शकील ने अपनी पत्नी और भाई की कुल्हाड़ी से निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। दोनों अलग- अलग कमरे में सो रहे थे। मौके पर माता- पिता छुड़ा रहे थे, जिनके हाथों में चोट आई है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़े: बोली की शर्तें हुई आसान, क्या इस बार सरकार को मिलेगा खरीदार?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com