न्यूज़ डेस्क
अहमदाबाद। गुजरात में एक दंपती का अलग तरह का मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। युवक ने शिकायत में कहा- वह मुझको और मेरी मां को जान से मारना चाहती है। उसने कहा है कि मैं तुम दोनों को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार डालूंगी।
हैरान कर देने वाली यह घटना अहमदाबाद शहर में रविवार के दिन सामने आई है। जहां पेशे से वकील देवाशीष त्रिवेदी ने अपनी शिकायत में लिखवाया कि उसकी पत्नी माधवी चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करती है। उसने गणेश मेरिडियन स्थित ऑफिस में मुझे एक केबिन दिया है।
ये भी पढ़े: ‘हाउडी मोदी’ के बाद अब ‘केम छो ट्रंप’, अग्रिम पंक्ति में होंगे खास मेहमान
इस दफ्तर में वह अपने बिजनेस पार्टनर नागराज गिरिधर के साथ चार्टर्ड एकांउटेंट करती है। जहां मुझको पता चला कि उन दोनों में अवैध संबंध बन गए।
यह बात में ही नही, बल्कि ऑफिस के पास के सभी लोगों को पता है। जब मैंने यह पता लगाने के लिए दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे लगाए तो वो मुझको जान से मारने की धमकी देने लगी।
वकील ने कहा 2007 में उसने पुणे की एक सीए युवती के साथ शादी की थी। जिसके बाद से हम दोनों अहमदाबाद सिटी में सेटल हो गए। पिछले 6 महीने से पति-पत्नी एक ही जगह ऑफिस लेकर काम कर रहे हैं। जहां युवक वकालात का काम संभालता है तो युवती वहीं अपने बिजनस पार्टनर के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करती है।
ये भी पढ़े: हिमाचल के खिलाफ क्यों है UP का पलड़ा भारी