स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर के एक सिनेमा हाल में रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी-2Ó को एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ देख रहा था तभी उसकी पत्नी वहां आ धमकी और जमकर बवाल काटा।
इतना ही नहीं युवक की पत्नी ने सिनेमा हॉल में घुसकर पति को जमकर पीटा है। मामला तब और बढ़ गया जब पत्नी अपने पति को कॉर्नर की सीट से घसीटते हुए सिनेमा हाल के बाहर ले गई और पुलिस को बुला कर खूब बवाल किया।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने में ले गई और फिर तीनों को समझाया और सुलह कराने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को वापस घर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पत्नी को किसी ने सूचना दी कि उसका पति फिल्म देख रहा है, किसी अन्य महिला के साथ। इसके बाद आनन-फानन में पत्नी सिनेमा हाल जा पहुंचा और सबके सामने उसे रंगे हाथों पकड़ा और खूब उसकी पिटाई की है।