न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन तलाक की चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम मई बुजुर्ग की महिला ने आरोप लगाया है कि उसे शौहर ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने 12 बच्चे पैदा करने से इंकार कर दिया था।
पीड़ित महिला का कहना है कि सास और ससुर भी यही दबाव बना रहे थे कि जितने बच्चे उनके हैं, उतने तो होने ही चाहिए। सास, ससुर के 12 बच्चे हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला का मायका मई बुजुर्ग में है। उसकी शादी छह साल पहले नगला बीच के युवक के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हुए जिनमें एक पुत्री की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उसने पति से कहा कि दो ही बच्चे काफी हैं, इनकी परवरिश अच्छे ढंग से करेंगे।
ये भी पढ़े: इसलिए पत्नी ने धूमधाम से कराई 60 साल के पति की दूसरी शादी
पीड़िता का आरोप है कि इस बात पर शौहर खफा हो गया। उसने अपने पिता से शिकायत की। ससुर ने कहा कि उसके 12 बच्चे हैं, इतने ही होने चाहिए। सास को बताया तो उसने भी यही कहा कि जब उसने 12 बच्चों को जन्म दिया तो तुझे क्या तकलीफ है।
महिला का कहना है कि इसके बावजूद वो राजी नहीं हुई तो उसे पीटा गया। इसकी शिकायत पुलिस से की। पिछले साल पुलिस ने समझौता कराया। दो दिन पहले पति ने उसे तलाक दे दिया।
ये भी पढ़े: GST रेट में कटौती का फायदा नहीं देती हैं ब्रांडेड कंपनियांः सर्वे
पीड़िता की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी को जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी वीएस वीर कुमार ने बताया कि पीड़िता ने मारपीट और तलाक की शिकायत की है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी शादी की है तैयारी
महिला ने आरोप लगाया है कि उसका शौहर उसे तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता है। रिश्ता तय हो चुका है, महिला घर आ चुकी है। सिर्फ निकाह की रस्म बाकी है। उस महिला से भी कहा गया है कि वो 12 बच्चों को जन्म देगी, तभी उसे रखा जाएगा।