जुबिली न्यूज़ डेस्क
सूरत। गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां शादी के तीन साल तक एक पति ने अपनी समलैंगिक सच्चाई छिपाकर रखी थी। लेकिन एक दिन इस राज से पर्दा उठ ही गया। जब पत्नी ने मोबइल चेक किया तो पति को गैरमर्द के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
दरअसल सूरत के गोपीपुरा में रहने वाली आरती (परिवर्तित नाम) की शादी तीन साल पहले शहर के ही एक युवक से हुई थी। लेकिन पति ने इन तीन सालों में एक बार भी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। वह आए दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर माता पिता के पास सोने चला जाता था। तो कभी बीमारी का बोल दूर हो जाता था। महिला का कहना है कि उसने मुझे छुआ तक नहीं।
ये भी पढ़े: यूपी में इतनी तारीख से खुलेंगे कॉलेज- विश्वविद्यालय
ये भी पढ़े: ये जूनियर इंजीनियर करता था बच्चों के साथ घिनौना काम
ये भी पढ़े: हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करेगी योगी सरकार
ये भी पढ़े: एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने खोला अवैध खनन पर मोर्चा
शादी के एक साल बाद महिला के ससुराल वाले उस पर दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया। वह देहज की डिमांड करने लगे, महिला ने किसी तरह अपने पिता से कहकर ससुराल वालों के नाम पर कुछ रुपयों की फिक्स डिपॉजिट भी करवा दी। लेकिन उनकी भूख फिर भी नहीं भरी।
डेढ़ साल होने तक जब कोई संतान नहीं हुए तो बहू को प्रताड़ित करने लगे। आरती का कहना था कि मैंने अपनी सारी मेडिकल रिपोर्ट करवाईं सब सही हैं, कमी मुझ में नहीं आपके बेटे में है। वह एक बार भी मेरे पास तक नहीं आते हैं।
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि पिछले साल सास से विवाद होने के बाद में अपने मायके चली गई थी। लेकिन मुझे पति पर शक होता था, फिर किसी तरह मैंने पति का मोबाइल वॉट्सऐप वेब से कनेक्ट किया और उसके मैसेज पढ़े तो मैं शॉक्ड थी। क्योंकि वह ‘गे’ था, जिसको महिलाओं की जगह पुरुषों में दिलचस्पी थी।
इतना ही नहीं कई ऐसे वीडियो भी देखे जिसमें वह अपने दोस्त के साथ संबंध बनाते दिखा। जब पति की मेडिकल रिपोर्ट निकलवाई तो वह भी खराब निकली। पूरे परिवार ने मेरी जिंदगी के साथ झूठ बोलकर खिलवाड़ किया है। मुझे बहुत दुख हुआ है, अब पति सास-ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
ये भी पढ़े: WHO ने क्यों की यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना
ये भी पढ़े: पटाखे, सिस्टम और समाज के बीच दो बच्चियों की दास्तान