जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला को उसके पति ने डाक भेज कर हैरान कर दिया है। जब महिला ने डाक खोला तो उसमें से एक कागज निकला जिस पर लिखा था तलाक-तलाक-तलाक।
पत्र पढ़ते ही महिला आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की रहने वाली अक्शा खातून के पति ने दुबई से डाक भेज कर तीन तलाक दिया है।
ये भी पढ़े: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने किया यूपी विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा
ये भी पढ़े: बीजेपी का नया नाम बन गया है ‘भयंकर जनलूट पार्टी’: रणदीप
इस मामले में पीड़ित महिला अक्शा खातून का कहना है कि हमारे पति नूरऐन शेख मुनव्वर हुसैन ने दुबई में काम करते है और दुबई डाक के माध्यम से हमे 3 तलाक दिया है। साथ ही कहा कि हमारी शादी को पांच साल हुए और हमारी एक बच्ची भी है। इसलिए हम पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आए है।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना रामपुर का एक मामला जहां की एक महिला हमारे पास आई है और उसका पति बाहर रहता है। एक रजिस्ट्री के जरिये तीन तलाक दिया है। इस मामले को गम्भीरता लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: 2050 तक 6.1 करोड़ लोग देखने में पूरी तरह होंगे लाचार
ये भी पढ़े: नए थीम सांग के साथ सपा ने शुरू की चुनाव की तैयारी, कई नेता हुए पार्टी में शामिल