जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसे जानकर न केवल आपके होश उड़ जाएंगे बल्कि पति- पत्नी के रिश्ते की मर्यादा तार- तार हो जाएगी। लोनी इलाके में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है और खुद ही पुलिस के पास जाकर पत्नी की पोल खोली।
लोनी कोतवाली की खन्ना नगर कॉलोनी के रहने वाले आजाद ने बुधवार रात करीब 2 बजे अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। आजाद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फरजाना का किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था।
जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने इसका विरोध किया, इसीलिए आजाद ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति लोनी थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आजाद 25 दिन पहले ही अपनी पत्नी फरजाना और दो बच्चो को सीमापुरी इलाके से लेकर लोनी में रहने के लिए आया था। अवैध संबंधों के चलते पति- पत्नी में अकसर झगड़े होते रहते थे। लोनी पुलिस अभी पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।