स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना देहलीगेट क्षेत्र में एक बेहद खौफनाक घटना की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक पति अपनी पत्नी की डिमांड से इतना ही परेशान हो चुका था कि उसका दिल टूट गया और पहले उसने अपने पत्नी को गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारा उसके बाद खुद को फांसी लगाकर जान दे दी है।
बताया जा रहा है कि पति काफी कर्ज में भी डूबा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को मोबाइल फोन मिला जिसमें वीडियो मिला है। वीडियो पर गौर करे तो उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी सास और पत्नी की बहन को ठहराया है।
पति का नाम रमेश और पत्नी का रचना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रमेश और रचना के रिश्ते खराब चल रहे थे क्योंकि पत्नी अपनी मां और बहन की बातों में आकर अक्सर रमेश से रुपयों की डिमांड करती थी। दूसरी ओर उसका पति अपने कारोबार में नुकसान उठा रहा था और इस वजह से कर्ज की मार को झेल रहा था।
इसके चलते वह तनाव में हमेशा रहता था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को रमेश और रचना खाने के बाद सोने की तैयारी में थे और सो भी गए लेकिन सुबह दोनों की जिंदगी खत्म हो चुकी थी।