जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। देश में भले ही तीन तलाक पर कानून बन गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश से रोज तीन तलाक देने के मामले सामने आ रहे है। तीन तलाक कानून के अस्तित्व में आने का बाद भी इससे संबंधित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़े: पुजारी ने किया कुकर्म और हो गया नौ दो ग्यारह
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पत्नी द्वारा दवा के लिए मात्र 30 रुपये मांगने पर पति ने उसे तलाक दे दिया।
पीड़िता का आरोप है कि पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। साथ ही उसके दो बच्चों को भी उससे अलग कर दिया। इस घटना से परेशान पीड़िता जब मायके गई और उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो सभी के होश उड़ गए।
ये भी पढ़े: स्कूलों में बनेगा किचन गार्डेन, बच्चों को मिलेगा पौष्टिक आहार
पीड़िता ने बताया कि जब वह पति के खिलाफ मामले की शिकायत करने थाने पर पहुंची तो पुलिस ने उसे दोबारा आने की बात कहकर मामले को टाल दिया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।