न्यूज़ डेस्क
आजकल छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। मध्यप्रदेश की पारिवारिक अदालत में ऐसा ही एक मामला आया है जहां पत्नी को अपने पति की बढ़ी हुई दाढ़ी से शिकायत है। उसे इसी वजह से तलाक चाहिए।
जोड़े ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने से इनकार कर दिया है। मामले की इस समय विधिक प्राधिकरण में काउंसिलिंग चल रही है। काउंसलर शैल अवस्थी ने जब काउंसिलिंग की तो पता चला कि सिंधी समाज के लड़के ने ब्राह्मण लड़की से मई 2016 में शादी की थी।
एक साल तक उनके बीच सब ठीक रहा। इसके बाद दोनों में झगड़े होने शुरू हो गए। महिला का कहना है कि उसका पति दाढ़ी नहीं बनाता है। गीले तौलिये को बिस्तर पर रख देता है। साफ- सफाई नहीं रखता है। इन कारणों से दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता है।
जबकि पत्नी का कहना है ठंड में पति कई दिनों तक नहाते भी नहीं हैं। परफ्यूम लगाकर शरीर की बदबू छुपाते हैं। वहीं पत्नी की शिकायतों पर पति का कहना है कि वह कोई खिलौना नहीं है। उसे अपनी जिंदगी कैसे जीनी है इसका फैसला वह खुद करेगा।
कई घंटों की काउंसिलिंग के बाद भी दोनों अपनी- अपनी जिद पर अड़े रहे। न तो पति और ही पत्नी अपनी जिद छोड़ने के लिए तैयार हैं। मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। लेकिन पत्नी की मांग है की उसके पति सुधरने के लिए तैयार नहीं है इसलिए उसे तलाक चाहिए।