जुबिली न्यूज डेस्क
लुटेरी दुल्हन की कहानियां आपने आपने बहुत सुनी होगी होगी। लेकिन आज हम आपको जिस लुटेरी दुल्हन की कहानी बताने जा रही हुं वो इससे बिल्कुल अलग है। इसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दे कि हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है।
पैसे और जेवर लेकर हुई फरार
दरअसल हरियाणा की लुटेरी दुल्हन एक दिन के लिए लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित ससुराल आई और उसी दिन मायके भाग गई। हद तो तब हो गई जब ससुरालवालों को खोजबीन करने पर पता चला कि उपहार में मिले लाखों रुपये के जेवर और नकदी भी बटोर ले गई है। जब ससुरालवालों ने पड़ताल की तो पति को इंस्टाग्राम से जानकारी मिली कि उसने दूसरी शादी कर ली।
पीड़ित युवक का कहना है कि अब वह तलाक देने के बदले में पांच लाख रुपये मांग रही है। पीड़ित ने गोसाईंगंज कोतवाली में युवती निशा और उसके दोस्त गौतम अहीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज कासिमपुर निवासी 24 वर्षीय युवक मेडिकल की कोचिंग करने कोटा गया था। वहां हरियाणा महेंद्रगढ़ निवासी निशा भी पढ़ाई करती थी। यहां पर ही दोनों में बातचीत होती थी।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा में भिड़े विधायक, बिहार से झारखंड तक ताबड़तोड़ छापे
जानें पूरा मामला
एक ही क्लास में होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। यह बात पता चलते ही निशा ने साजिश के तहत युवक से शादी करने का प्रस्ताव रखा। नौकरी नहीं होने के कारण युवक ने शादी करने के लिए कुछ वक्त मांगा। यह बात निशा को पसंद नहीं आई। उसने कोटा पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस के जांच करने से युवक घबरा गया। इसके बाद निशा ने शादी करने की शर्त पर शिकायत वापस लेने की बात कही। निशा के चंगुल में फंसने की वजह से युवक ने हामी भर दी।पीड़ित के अनुसार, 18 सितंबर 2020 को आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। 19 सितंबर 2020 को निशा एक दिन के लिए गोसाईंगंज कासिमपुर स्थित ससुराल पहुंची। पति के मुताबिक, बहू के घर आने पर परिवार वालों ने उसे लाखों रुपये के जेवर उपहार में दिए। नेग के तौर पर करीब 50 हजार रुपये मिले। लेकिन 19 सितंबर को ही निशा मायके लौट गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई। वहीं हैरानी की बात ये है कि पति को इंस्टाग्राम से पता चला की उसकी पत्नी ने किसी और से शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें-यूपी में 13 IAS के बाद 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट