जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी बिल्डिंग मैटीरियल कारोबारी नारायण सिंह भदौरिया (42) ने फांसी लगाकार मौत को गले लगा लिया है।
बताया जा रहा है कि उसने यह फांसी प्लाटों पर कब्जों से आहत होकर लगायी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार परिजनों ने इस मामले पर कहा है कि बिनगवां स्थित उनके दो प्लाटों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था।
इस वजह से युवक काफी आहत था और फिर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। नारायण सिंह भदौरिया भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के भतीजे थे।
परिजनों ने इस मामले पर क्षेत्र के ही एक दबंग और उसके साथियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि नारायण सिंह बिल्डिंग मैटीरियल के थोक व फुटकर कारोबारी था और इसके आलावा जमीन खरीदकर मकान बनाता था और बेचता था।
यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें
यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, जमकर मारपीट
यह भी पढ़ें : बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की लेंगे शपथ पुष्कर सिंह धामी
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…
पिता ने कहा कि हाल में उसके बेटे कुछ माह पहले बिनगवां में दो जमीन खरीदी थी और उसका बना भी लिया था लेकिन कुछ दबंग तीन-चार साथियों के साथ प्लाट पहुंचा और अपना दावा करते हुए गालीगलौज करने लगा। इसके बाद होली में उसके दोनों प्लाट पर ताला डालकर कब्जा कर लिया। इस वजह से वो आहत हो गया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। रविवार देर शाम उसका शव छत पर कुंडे के सहारे फंदे पर लटकता मिला।