जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजनीतिक फंडिंग को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल राजनीतिक फंडिंग पर आयकर विभाग का हंटर चला और बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली समेत देश के 50 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 50 जगहों पर चल रही है। छापेमारी एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर की जा रही है, जो छोटी राजनीतिक पार्टियों को एंट्री ऑपरेटर के जरिए डोनेशन दे रहे है और डोनेशन के बदले कैश वापिस लेते है।
स्थानीय मीडिया की माने तो आयकर विभाग ने ये कार्रवाई चुनाव आयोग की रिपोर्ट के आधार पर की है। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की छापेमारी अब भी जारी है। इस दौर रेड में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और इसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया है कि कुछ राजनीतिक दलों को गलत तरीके से फंड दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की इस रिपोर्ट के बाद आईटी विभाग छापेमारी शुरू हुई है।