जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ पहुँचने की खबर पाकर सैकड़ों कांग्रेसी सुबह ही अमौसी हवाई अड्डे पहुँच गए थे. हवाई अड्डे पर मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को आगे बढ़ने से रोक दिया. उत्तर प्रदेश सरकार से इजाज़त मिलने के बाद राहुल गांधी को लखीमपुर की तरफ रवाना करने की बात कही गई मगर हकीकत यह है कि राहुल गांधी को हवाई अड्डे से बहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है. हवाई अड्डे पर मौजूद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांशीराम ईको गार्डन में रखा गया है. हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेहान खान, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद, दिल प्रीत सिंह, सुनील सिंह, मंजू जीत रावत, जितेन्द्र कुमार, अशर्फी लाल यादव और अरविन्द पटेल को दोपहर करीब 12 बजे हिरासत में ले लिया गया.
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि अमौसी हवाई अड्डे पर सुबह से ही कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. जिसे भी यह पता चलता कि राहुल गांधी लखनऊ पहुँच रहे हैं वही हवाई अड्डे की तरफ दौड़ जाता. कांग्रेसियों की संख्या बढ़ती देख पुलिस ने भी अपना घेरा कसना शुरू किया. कल ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ हुए व्यवहार की पुनरावृत्ति राहुल गांधी के साथ न हो जाए इसी वजह से कांग्रेसी हवाई अड्डे को घेरने लगे थे.
कांग्रेसियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस बल भी बढ़ाया गया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लाइन से गाड़ियाँ भी मंगा ली गईं. करीब 12 बजे कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन पहुंचा दिया गया. खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में हिरासत में लिए गए कांग्रेसी ईको गार्डेन में ही मौजूद हैं. कांशीराम ईको गार्डन में कांग्रेसी और हवाई अड्डे पर राहुल गांधी धरने पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें : शब्दों के संग पुत्र के स्वरों में जी उठे पं.बलवंत राय भावरंग
यह भी पढ़ें : पितृपक्ष और नवरात्र में अध्यात्म की राह दिखा रहीं किताबें
यह भी पढ़ें : विपक्ष के दबाव से झुकी सरकार, राहुल और प्रियंका को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के चरित्र को परखिये वर्ना अब मीडिया के कत्ल की तैयारी है