Tuesday - 29 October 2024 - 3:50 PM

कोरोना में इंसानियत शर्मसार, चोरी कर बेचे जा रहे कफन

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोन महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में जहां कुछ लोग दवाएं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मुर्दो का कफन चोरी करके पैसे कमा रहे हैं।

पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है तो कफन चुराता था। यह मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है। पुलिस ने कफन चुराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ़्तार किया है।

आरोप है कि ये लोग श्मशान और कब्रिस्तान से मुर्दों के कफन चुराकर उन्हें दोबारा पैक करके बेचते थे। इनके पास से 520 चादर, 127 कुर्ते, 140 शर्ट बरामद करने का पुलिस का दावा है।

यह भी पढ़ें : टीकाकरण नीति पर घिरी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ अप्रैल में 34 लाख वेतनभोगियों का चला गया रोजगार

कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। जहां एक ओर लोग अव्यवस्था की वजह से दम तोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आपदा को अवसर में बदल लिए हैं। कुछ लोग कोरोना संक्रमएर से मरे हुए लोगों के कफन पर भी व्यापार कर रहे हैं।

बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने साथ ऐसे 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो शमशान और कब्रिस्तान में दीवार फांदकर मुर्दों के कपड़े और कफन चोरी किया करते थे। ये लोग उन पर ब्रांडेड कंपनियों का यह लोग स्टीकर लगा देते और उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया करते थे, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण भी फैल रहा था।

यह भी पढ़ें : असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्व सरमा

यह भी पढ़ें :  यूपी के शिक्षा मंत्री बोले- कोरोना के डर से भी मर रहे लोग

दरअसल, गिरोह के इन लोगों का काम व्यापारियों तक चोरी के कफन और कपड़े पहुंचाने का होता था, जिसके बाद खरीदने वाले व्यापारी उन पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्टीकर चिपका देते थे।

फिलहाल पुलिस ने ऐसे व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी के पैकिंग रिबन और स्टीकर भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण 

यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल

यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com