जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के कीर्ति अस्पताल ने जो किया है उससे इंसानियत मर गई। दरअसल डिलीवरी की रकम ना देने पर बच्ची के शव को फ्रीजर रख दिया। इसका नतीजा यह रहा कि सुबह होते ही बच्ची का चेहरा और सिर को चूहों ने इतना कुतर दिया कि उसका शव क्षत-विक्षत स्थिति में आ गया।
लाचार व बेबस तीमारदारों से इलाज की आड़ में मोटी रकम ऐंठना कोई आम बात नहीं है लेकिन कीर्ति अस्पताल ने डिलीवरी की रकम ना देने पर जो किया उसकी किसी ने कोई कल्पना नहीं की थी।’
परिवार वालों ने शव को चूहे द्वारा खाए जाने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है। वहीं, इस मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए, सीएमओ और एसडीएम को जांच सौंपी दी है।
बच्ची के मामा हेमंत कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बहन सपना कुमारी 22 तारीख को डिलीवरी के लिए रामघाट रोड स्थित कीर्ति हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी। इतना ही नहीं बच्ची नॉर्मल पैदा हुई थी लेकिन कुछ समय बाद उसे उसे मृत बताकर उसके शव को फ्रीजर में रख दिया गया था। बच्ची का शव फ्रीज़र में अगर फ़ौरन रख दिया गया था तो फिर वहां चूहे कैसे पहुँच गए इस सवाल का जवाब जाँच के बाद ही सामने आएगा।
इसके बाद बच्ची के शव को जब सुबह उनको सौंपा गया तो उसके चेहरे उसका चेहरा और सिर क्षत-विक्षत स्थिति में था।
इसके बाद डॉक्टरों ने उनसे कहा कि डिलीवरी की रकम जमा करो और शव को ले जाओ। मृतक नवजात के परिवारी जनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की है।
इस पूरे मामले में एसडीएम ने बयान दिया है और कहा है कि डीएम ने जांच के लिए कहा है। इसके साथ ही अतरौली के डिप्टी सीएमओ को जांच सौंप दी गई है। साथ में ही थाना इंचार्ज को जांच दी गई है। ये दोनों लोग जांच रिपोर्ट देंगे। शिकायती पत्र मिला था, जिस पर जांच कराई जा रही है. जल्दी ही जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
बता दें कि योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने की बात करते हैं लेकिन कुछ लोग सीएम योगी की कोशिशों पर इस तरह की घटना को अंजाम देकर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा कारगर और सबसे सस्ती वैक्सीन तैयार, जानिये कब मिलेगी बाज़ार में
यह भी पढ़ें : आखिर महिलाओं के लिए बने कबीर आश्रम पर क्यों चल गया बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : …और मुख्यमंत्री झुक गए डॉ. कल्बे सादिक के क़दमों में
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है