Saturday - 26 October 2024 - 9:13 AM

डेढ़ लाख सैलरी पाने वाले इंजीनियर के घर छापे में मिली अकूत दौलत

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हो गई है इसका अंदाजा नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अफसरों की शानों-शौकत देखकर लगाया जा सकता है।

इन लोगों की सैलरी तो लाखों में होती है लेकिन दो-चार साल में ये करोड़ों के मालिक बन जाते हैं। राजस्थान में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की आंखे उस समय फंटी रह गई जब एक डेढ़ लाख सैलरी वाले इंजीनियर के घर छापे में अकूत दौलत मिली।

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है। जयपुर, जोधपुर और चित्तौडग़ढ़ में तीन अफसरों के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर छापे में एसीबी को आय से 1450 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।

यह भी पढ़ें : क्या नीरव मोदी की बहन ने ED को सौंपे 17 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में फिर तेज हुआ कोरोना संक्रमण, लगा सख्त लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : … तो किडनैपर को नहीं हो सकती उम्रकैद

बताया जा रहा है कि जेडीए के इस इंजीनियर की सैलरी डेढ़ लाख है, लेकिन जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार आवास, फार्म हाउस के अलावा घर पर 3 लाख 87 हजार नगद, तीस किलो सोना, 245 यूरो, दो हजार डॉलर और मर्सिडीज समेत 5 महंगी कारें मिली हैं, जबकि तीन बैंकों में इस इंजीनियर के लॉकर भी हैं, जिसे खोला जाना बाकी है।

जिला परिवहन अधिकारी के घर छापा

इसी तरह से चित्तौडग़ढ़ में जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा के पास करीब दो करोड़ के निवेश के कागजात मिले हैं। फ़्लैट में एक लाख रुपये नगद और विदेशी यात्राओं के दस्तावेज एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब्त किए हैं। इसके अलावा महंगी बाइक और गाडिय़ा बरामद की गई हैं।

इंस्पेक्टर की संपत्ति आय से 333% ज़्यादा

इसी तरह जोधपुर में इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारकर जोधपुर भोपाल और बीकानेर के 4 ठिकानों से साढ़े चार करोड़ का निवेश का पता लगाया है। ये संपत्ति आय से 333 प्रतिशत अधिक है। सूरसागर थाना में तैनात इंस्पेक्टर के पास जोधपुर में जमीन, भोपाल गढ़ में 10 बीघा जमीन, स्कूल के अलावा तीन बसें मिली हैं।

पिछले कई दिनों से एक्शन में है एसीबी

गौरतलब है राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से एसीबी का एक्शन जारी है। बीते हफ्ते ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में लेबर कमिश्नर प्रतीक जागडिय़ा को तीन लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ़्तार किया था। इस कार्रवाई में दो और लोगों को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा था। साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने भरतपुर पुलिस अधिकारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को भी डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसे खत्म…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com