जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर खुला है। निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने नया इतिहास रचा है। सेंसेक्स 561 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 70,146 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी 50 ने आज की शुरुआत 184 अंकों की उछाल के साथ 21,110 के स्तर से की है। सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 71,0381 के नए ऑल लेवल पर पहुंच गया है।
आज घरेलू शेयर बाजार में भी बंपर तेजी देखी जा रही है। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 512.3 अंक या 1.4 फीसदी उछलकर 37,090.24 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एसएंडपी 500 63.39 अंक या 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 4707.09 पर पहुंच गया।
इस वजह से आई तेजी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू शेयर बाजार में बंपर तेजी के साथ मार्केट ओपनिंग देखी गई और बाजार नए शिखर पर खुला है। बाजार में चौतरफा तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी व मिडकैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचे स्तरों पर खुले हैं।
ये भी पढ़ें-जानें कौन हैं वो दो लोग जिन्होंने संसद की सुरक्षा में लगाई सेंध? कैसे घुसे संसद में…
इन शेयरों में बंपर उछाल
शेयर बाजार में आज सुबह से ही निफ्टी 50 के स्टॉक उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। टॉप गेनर्स शेयरों की बात करें तो इसमें एचसीएल टेक दो फीसदी से ज्यादा उछला है। वहीं टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था। इंफोसिस में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। विप्रो भी दो फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।